आसमानों के ख़ुदा की परस्तिश करें
नाख़ुदाओं के ख़ुदा की परस्तिश करें
बरकतों के ख़ुदा की परस्तिश करें
रहनुमाओं के ख़ुदा की परस्तिश करें
चलो हाथ उठाएं ख़ुदा के लिए
चलो तख़्त लगाएं ख़ुदा के लिए
चलो झुक झुक जाएं ख़ुदा के लिए
चलो रूह बचाएं ख़ुदा के लिए
दाऊद के ख़ुदा की परस्तिश करें
मूसा के रहनुमां की परस्तिश करें
शाहों के शहनशाह की परस्तिश करें
उस रूह ए पुर वफ़ा की परस्तिश करें
चलो हाथ उठाएं ….
यहोवा यरही की परस्तिश करें
यहोवा राफ़ा की परस्तिश करें
मसीहा बिन ख़ुदा की परस्तिश करें
उस राह ए दो जहाँ की परस्तिश करें