Ae ke Zameen Logo YESHU hai – ए ज़मीन के लोगो यीशु है बुलाता

बोझ उठाता सब दुःख मिटाता
कामिल शिफा आके पाओ …….2
ए ज़मीन के लोगो यीशु है बुलाता

देखो खुदा का बर्रा , सब गुनाह को ले के चला
बादल की मानिद तेरी , खताएं मिटाते चला
पूरी नज़ात आ के पाओ……..2

दर्द अलम सारे गमों के जख्म सारे
कुदरत लहू से होवंगे खत्म सारे
पुरा सुकून आ के पाओ ……..2

कामिल इनसान है यीशु ,कामिल खुदा है
तखते अदालत का मालिक वही है
जोर -ए- जलाली आ के पाओ…2

अपनी ही रूह से भरे दूर अंधेरे करें
अपना जलाल बक्शे वादों को पूरा करे
सुन लो आवाज़ चले आओ…….