ए राहीं तू चलता चल
जीवन है लम्बा सफर
कैसी है इसकी डगर
इनकी तू ना कर फ़िक्र
चलना बहुत है कठिन
जीवन का पथ है दुगम
रखना यह पथ पर सदा
संभाल के हर कदम
जीवन की इस राह पर
मिलती सदा ठोकरें
लेकिन जब यीशु है संग
तो इनसे क्यों हम डरें
टालेगा हर मुश्किलें
यहोवा तेरी सदा
हर जीवन की राह पर
होगा ना तुझसे जुदा