Badenge Saath Milake Haath – बढ़ेंगे साथ मिलाके हाथ

बढ़ेंगे साथ मिलाके हाथ, पहुँचेंगे हर मुकाम पर,
सुनायेंगे सुसमाचार , कलीसिया का होगा प्रसार

जहाँ रखेंगे हम कदम , जयवन्त होंगे वहीं पर हम,
शैतान के गढ़ को ढायेंगे , मुकित सभी को दिलायेंगे

खेत खड़े हैं पके हुए , मजदूर अभी भी थोडे़ हैं,
फसल समय पर काटेंगे , हर कीमत उसकी चुकायेंगे

यीशु के प्रेम को दिखायेंगे , तभी तो लोग ये जानेंगे,
प्रभु यीशु के चेले है , यीशु की सामर्थ दिखाते हैं