Badshaho Ka Badshah – बादशाहों का बादशाह| Lyrics

इज्ज़त तमजीद हम्द के लायक
बर्रा खुदा का है, बादशाहों का बादशाह

फरिश्ते भी हर दम कहते है रहते..
कुदुस कुदूस मिलकर गाते, खुदावंदो का है खुदा
बादशाहों का बादशाह…..

जो था और जो है फिर जो आने वाला
कादिर -ए-मुतलक यहोवा खुदा है, अजल से हुआ ज़िबा
बादशाहों का बादशाह

चार जानदारो और चौबीस बजुर्गो ने …
ताज उतारे सजदे में कहा,नजातो जलाल का खुदा
बादशाहों का बादशाह

खौफ-ए-ख़ुदा में ए रहने वालो…
हमारे खुदावंद की तुम हम्द गाओ, सच्चा यही है खुदा
बादशाहों का बादशाह