Behta Dariya Yesu Mera – बहता दरिया यीशु मेरा | Lyrics

बहता दरिया यीशु मेरा
आ इसमें तू डूब जा
अपने जीवन की सागर की
सारी कड़वाहट मिटा

इस दरिया में जो बहता
साहिल उसको मिल जाए
दु:ख संकट से ना घबराए
खुशियों से वो खिल जाए
जीवन बक्शे जहां-जहां भी पहुँचा यह दरिया…
बहता दरिया

हैकल की दाहिनी तरफ़ से
जीवन जल बहता जाए
पीने वाला उस पानी को
रूह के फल से भर जाए…
जीवन बक्शे जहाँ-जहाँ भी पहुँचा यह दरिया
बहता दरिया

ये दरिया है ज़िन्दा लहू का
आजा तू भी नहा ले
तुझे पुकारे लहू यीशु का
सारे पाप धुला ले…
जीवन बक्शे जहाँ-जहाँ भी पहुँचा यह दरिया
बहता दरिया