Bin Tere Nasri Hum Kahan Jayenge- बिन तेरे नासरी हम कहाँ जाएँगे | Christian Song Lyrics

बिन तेरे नासरी हम कहाँ जाएँगे
छोड़ कर तेरा दर हम कहाँ जाएँगे

तू ही मेरी राहों का नूर है ए मसीह
तू ही मेरे बागों का फूल है ए मसीह

तू ही मेरे पापों का है कफारा ए मसीह
ग़म के मारो बे सहारो का सहारा है ए मसीह

तू जल्दी आने वाला है बादलों पर ए मसीह
राज करने वाला है तू अब्द तक ए मसीह