चले हो तुम खुदा के साथ
रास्ता सुकड़ा है
खुदा का थामे रखना हाथ
रास्ता सुकड़ा है
आओ चलें यीशु के साथ
आओ थामें यीशु का हाथ
खुदा की रूह सिखाएगा
खुदा की रूह बताएगा
ख़ुदा के रूह की सुन्ना बात
रास्ता सुकड़ा है
आओ चलें यीशु के साथ…
ख़ुदा की बरकत तुम पर हो
मसीह की रहमत तुमपर हो
दुआएं संतो की लेलो
रास्ता सुकड़ा है
आओ चलें यीशु के…
हालेलुय्याह, हालेलुय्याह
हालेलुय्याह, हालेलुय्याह