खुश्क चट्टानों से पानी तू पिलाता
बियाबानो में मन्न बरसाता
कुदरत को ज़ाहिर करता है कलाम-ए-खुदा
सादिको की तू हिफाज़त करता है
रास्तबाजों का तू रहबर बनता है
सादिक गिरे तो ही उठाता
बियाबानो में मन्न बरसाता
कौमो में तू बुलंद-ओ-बला
तेरी बादशाही है सब से आला,सब से आला
तू ही खुदा है ये ही समझाता
बियाबानो में मन्न बरसाता
खून लगाने से तू बच जाएगा
मौत का फरिश्ता गुज़र जाएगा
ईमान रखो तू यहीं समझाता
बियाबानो में मन्न बरसाता