Na Kabhi vo Bhulega – न कभी वो भूलेगा | Christian Song Lyrics

न कभी वो भूलेगा , न कभी वो छोड़ेगा
यीशु मसीह है वफादार – 4

दूध पीते बच्चे को, भूल जाये माँ अगर-2
तरस न खाये वो तो, रहम करे बेटे पर-2
अपने हाथों पे खोदी, देख सूरत जो तेरी-2
करे न तेरा इन्कार-4

हर रोज़ हमारा येशु ,बोझ उठता-2
उकाब की मानिंद अपने , परों पे बिठाता-2
मन्ना स्वर्गीय खिलाता , आबे हैयात पिलाता-2
करता है बेहद प्यार -4

अन्ध्कार की दुनियाँ मे, नूर बनाकर-2
खुशबू कलामे ,हर जगह फैलाकर-2
देता अपनी फतह ताकि बन जाये गवाह -2
सबका है परवरदीगार