Rakh Lahu Ke Niche – रख लहू के नीचे| Lyrics in Hindi

रख लहू के नीचे
रख लहू के नीचे
लहू के नीचे नीचे यीशु के पीछे पीछे
येही है आशा अपनी मसीह का चेहरा देखे
मोहब्बत से भरा वो ख़ुदा का बर्रा देखे
रख लहू के नीचे…..

ये ही दुआ है रख लहू के नीचे
ये ही सदा है रख लहू के नीचे
नज़ात-ए-दहिंदे रख लहू के नीचे
ख़ुदा के बर्रे रख लहू के नीचे
रख लहू के नीचे……

लहू ही गुनाहों को देता मिटा
लहू ही बीमारों को देते शिफा
लहू ही यहोवा से देता मिला
ख़ुदा के बर्रे रख लहू के नीचे
रख लहू के नीचे…..

लहू को पुकारे लहू से धुले
लहू की हिफाजत में चलते चलें
लहू से मोहब्बत की कलीयां खिले
ख़ुदा के बर्रे रख लहू के नीचे
रख लहू के नीचे…..